धौलपुर| शासन उपसचिव प्रारंभिक शिक्षा विभाग जयपुर व निदेशक प्रारंभिक
शिक्षा निदेशक बीकानेर के निर्देश पर शाला दर्शन पोर्टल पर अधिशेष व
अप्रदर्शित कार्मिकों तथा स्टाफिंग पैटर्न के नियमों विपरीत कार्यरत
शिक्षक, शैक्षणिक कार्मिकों के रिक्त पदों वाले स्कूलों में पदस्थापन व
समायोजन के लिए काउंसलिंग बुधवार को होगी। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक
महेश रजवानी ने बताया कि जिला परिषद स्थित अटल सेवा केंद्र में सुबह 9 बजे
से परामर्श शिविर आयोजित होगा। इसमें 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। 11
बजे के बाद आने वाले कार्मिकों की काउंसलिंग अंत में की जाएगी। अभ्यर्थी
को अपना पहचान युक्त फोटो पहचान पत्र एव इसकी प्रति अपने सहमति पत्र,
विकल्प पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा।