अजमेर | राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन आैर राधाकृष्णन शिक्षिका सेना ने
तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण किए जाने की स्वीकृति आैर गाइडलाइन
जारी होने पर खुशी जाहिर की है। मालूम हो कि करीब 10 साल पहले तृतीय श्रेणी
अध्यापकों के स्थानांतरण किए गए थे।
लंबे समय से तृतीय श्रेणी अध्यापक
स्थानांतरण की मांग कर रहे थे। शिक्षक संघ राधाकृष्णन के जिला अध्यक्ष
महेंद्र सिंह ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण आवेदन पत्र
जारी करने के साथ ही विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के
लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है। प्रतिबंधित जिलों से भी कुछ शर्तों के साथ
शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाने पर राज्य सरकार ने अनुमति प्रदान की है।
खुशी जाहिर करने वालों में शिक्षिका सेना की संयोजिका सुनीता भाटी ,सरोज
कुमावत, नीतू शर्मा, तारा लवास ,जानकी सावलानी, प्रतिभा बालानी आदि शामिल
हैं।