धौलपुर | शिक्षक संघर्ष समिति 2013 के बैनरतले मंगलवार को 2013 में भर्ती
शिक्षकों ने अब तक वरिष्ठता का लाभ नहीं मिलने पर एडीएम को ज्ञापन सौंपकर
लाभ दिलाने तथा स्थाईकरण तथा नोशनल बेनिफिट दिलाने की मांग की। एडीएम को
दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि उनका चयन तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती
परीक्षा 2012 तथा 2013 में हुआ था।
जबकि 2012 व 2015 में कुछ अभ्यर्थियों को पदस्थापन दे दिया गया। वहीं
कुछ अभ्यर्थी अब तक इस लाभ से वंचित हैं। समिति के जिलाध्यक्ष अमरसिंह सैनी
ने बताया कि इस संबंध में 1 अप्रैल 2015 को राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर बेंच
ने निर्णय देते हुए नोशनल बेनिफिट देते हुए स्थाईकरण करने तथा वरिष्ठता का
लाभ देने का आदेश दिया था। उन्होंने एडीएम से मांग की है कि हाईकोर्ट के
आदेश की पालना में उन्हें उक्त लाभ दिलाया जाए। इस मौके पर शैलेषकुमार,
यादराम, अमीन खान, राकेश, घनश्याम आदि मौजूद थे।