Important Posts

Advertisement

गंभीर बीमारियों से पीडि़त शिक्षकों को मिलेगी प्राथमिकता

सीकर. गंभीर बीमारियों से पीडि़त तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भी अंतर जिला तबादले इस बार होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के विशिष्ट शासन सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार समस्त जिलों में 31 दिसम्बर 2012 के बाद नियुक्त ऐसे तृतीय श्रेणी शिक्षक जिनका परीवीक्षाकाल पूर्ण हो चुका है, वे अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के पात्र होंगे।
इनमें असाध्य बीमारी कैंसर, गुर्दा प्रत्यारोपण, हृदय शल्य चिकित्सा से पीडि़त शिक्षक, पूर्णत दृष्टिहीन व सौ फीसदी दिव्यांग शिक्षक शामिल हैं। इनके अलावा 31 दिसम्बर से पूर्व नियुक्त ऐसे तृतीय श्रेणी शिक्षक जो विशेष श्रेणियों में आते हैं, वे अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

अधिकारियों के तालमेल में अटकी सीकर की प्यास, पेयजल किल्लत से जूझ रहा आधा इलाका

यह है पात्रता
एक से नौ श्रेणियां-पूर्णत दृष्टिहीन।-सत्तर प्रतिशत से अधिक दिव्यांग।-कैंसर, गुर्दा प्रत्यारोपण व हृदय शल्य चिकित्सा से पीडि़त शिक्षक।-40 से 70 फीसदी तक दिव्यांग शिक्षक।-जिनके आश्रित बच्चे मंदबुद्धि के हो एवं उपचाररत हो।-जिनके बच्चों के कैंसर, दिल में छेद, एवं ब्रेन ट्यूमर हो तथा वे उपचाररत हो।-महिलाएं/पुरूष जिनके पति/पत्नी गंभीर बीमारियों से पीडि़त हो।-विधवा महिला शिक्षक।-परित्यक्ता/ विवाह विच्छेद शिक्षक।

सीकर के पाटन इलाके में नाकाबंदी के दौरान हुआ अवैध हथियारों का खुलासा, आरोपियों से एक देशी पिस्टल व 12 बोर बंदूक व दस कारतूस बरामद

संविदा वाले नहीं होंगे पात्र
संविदा पर कार्यरत शैक्षणिक कार्मिक स्थानांतरण के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। समायोजित कार्मिकों का स्थानांतरण/पदस्थापन शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में नहीं किया जाएगा। पारस्परिक स्थानांतरण चाहने वाले दोनों शिक्षकों के सैट अप, पद, लेवल एवं विषय समान होने पर ही आवेदन कर सकेंगे।


युवा हाथों में होगा सत्ता का भविष्य
फतेहपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब आठ माह से कम समय बचा है। राजनैतिक दलों ने चुनाव में उतरने की तो निर्वाचन आयोग ने चुनाव करवाने की तैयारियों की प्रकिया शुरू कर दी। राजनैतिक दल बूथ लेवल पर टीम बना रहे हैं, वहीं निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियों को तैयार करने में जुटा है। वर्तमान के मतदाता के आंकड़ों से स्प्ष्ट होता है कि आगामी चुनावों में सत्ता का भविष्य युवा हाथों में होगा। एक तरफ जहां बड़ी संख्या में मतदाताओं ने नाम लिखवाया हैं वहीं युवाओं ने बड़ी संख्या में मतदाता सूची में नाम लिखाने में भागीदारी निभाई हैं। विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में 2013 के विधानसभा चुनाव में एक लाख 93 हजार 585 मतदाता थे। चार साल में क्षेत्र में 34 हजार 68 मतदाता बढ़े। चार साल के बाद 2 लाख 27 हजार 653 मतदाता हो गए। खास बात यह हैं कि वर्तमान में इतने मतदाताओं में से 1 लाख 24 हजार 617 मतदाता युवा हैं। जिनकी उम्र 18 से 39 वर्ष हैं। कुल मतदाताओं के हिसाब से 68.85 प्रतिशत युवा हैं। 18 से 19 वर्ष तक के 6904 मतदाता है, 20 से 29 वर्ष तक के 56328 मतदाता है वहीं 30 से 39 वर्ष तक के 61385 मतदाता है। ऐसे में 30 से 39 साल तक के मतदाता सबसे ज्यादा है

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography