उदयपुर | शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार सोमवार दोपहर 1
से 4 बजे तक राज्य के सभी प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशकों,
जिला शिक्षा अधिकारियों, ब्लाक शिक्षा अधिकारियों, पीईईओ आदि की वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक लेंगे।
अटल सेवा केंद्रों के माध्यम वीडियो
कॉन्फ्रेसिंग होगी। गंगवार सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने, ड्रॉप आउट
बच्चों को सरकारी स्कूलों से जोड़ने, शाला दर्पण व शाला दर्शन पोर्टल को
अपडेट करने, शाला सिद्धि, क्लिक योजना, ट्रांसपोर्ट वाउचर, आंगनबाड़ी
केंद्रों के समन्वय, मेंटर टीचर्स की नियुक्ति, कक्षा 6 व 9 के
विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल कक्षाएं, ई-ज्ञान पोर्टल आदि विषयों पर
अधिकारियों को संबोधित करेंगे।