Important Posts

Advertisement

डेढ़ लाख शिक्षक कर रहे भर्ती, एक भी पद नहीं छोड़ेंगे खाली :देवनानी

भीलवाड़ा.
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि हमने 1 लाख 60 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चला रखी है। इसके बाद राज्य के किसी भी सरकारी स्कूल में शिक्षक का पद खाली नहीं रहेगा। देवनानी सोमवार को यहां अक्षय पात्र फाउंडेशन की बापूनगर स्थित केंद्रीयकृत रसोई के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।


READ: झाडू-पोछा कराते हैं, पैसा नहीं दे रहे-समदानी भूखंड बिकते ही चुका देंगे बकाया-खंडेलवाल

देवनानी ने शहरी क्षेत्र की 32 सरकारी स्कूलों में 5,017 बच्चों को भोजन सप्लाई करने वाले वाहनों को हरी झंडी भी दिखाई। इन स्कूलों में मंगलवार से नियमित मेन्यू के अनुसार मिड डे मील सप्लाई होगा। उन्होंने मिड डे मील के कार्यक्रम में बेटियां के साथ कतार में बैठकर खाना खाया।

READ: पंचायतें हुई नाकाम तो आगे आए युवा, कमेटियां बना पिला रहे जनता को जल

देवनानी ने कहा कि हर बालक-बालिका कर्म प्रधान बने, इसके लिए राज्य के सभी पुस्तकालयों में गीता रखवाई है। सरकार अगले सत्र से बच्चों को मिड डे मील के तहत सप्ताह में तीन दिन दूध मुहैया कराएगी। गत तीन साल में सरकारी स्कूलों में 14 लाख नामांकन बढ़े हैं। साफ है कि निजी के मुकाबले सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा मिल रही है। नए युग के साथ ही बच्चे भोजन के साथ कम्प्यूटर से पढ़ाई करेंगे।
अब पुराने ब्लैक बोर्ड की बजाए डिजिटल बोर्ड से पढ़ाई करेंगे, ताकि छात्र भीलवाड़ा तक ही सीमित नहीं रहे और दुनिया के साथ जुड़ सके। इसके लिए राज्य में 5 हजार आईटीसी लैब चालू की है। मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, विधायक वि_ल शंकर अवस्थी, कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल व भूपेंद्र सिंह राणावत आदि मौजूद थे। इन्होंने थ्री टायर ऑटोमैटिक मशीन पर चपातियां, खिचड़ी व दाल पकाने का तरीका भी जाना।

डीईओ माध्यमिक (प्रथम) अशोक कुमार, डीइओ माध्यमिक (द्वितीय) अरुण दशोरा, एडीइओ माध्यमिक (प्रथम) शंकरलाल माली, डीइओ प्राथमिक (द्वितीय) राधेश्याम शर्मा, एडीइओ प्राथमिक अशोक पारीक, रमसा एडीपीसी योगेश पारीक, मिड डे मील जिला प्रभारी जगदीशचंद्र प्रजापति व आरईसी के एके पाठक सहित छात्र-छात्राएं व गणमान्यजन मौजूद थे। फाउंडेशन के रघुपति दास, अखिलेश गुप्ता, अमित पेशवा व प्रबंधक बलवीर सिंह राठौड़ मौजूद थे। संचालन प्रतिष्ठा ठाकुर ने किया।

50 का चयन, मंत्री के साथ बिठाए 20
कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बापू नगर की रंगाई-पोताई नहीं होने के चलते सिर्फ 50 छात्र-छात्राओं को रसोई में बुलाया। वहां भी शिक्षा मंत्री के साथ कुर्सिर्यों पर मात्र 20 छात्राओं को बिठाया गया। अन्य 30को रसोई के अंदर बरामदे के पर्दा लगाकर फर्श पर बिठा भोजन कराया। बाकी बच्चों को स्कूल केाबरामदे में स्टाफ ने पोषाहार परोसा।

भामाशाहों का किया सम्मान
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने अक्षयपात्र फाउंडेशन की रसोई घर को दान देने वाले भामाशाहों का सम्मानित किया। इनमें पुरुषोत्तम दास, बीएन अग्रवाल, अशोक कोठारी, शिवराज शर्मा, राजकुमार गोयल, मोहित भीमसरिया, सुरेंद्र सिंह, एमएल प्रदीप, अरविंद शर्मा, नवीन भदादा व एमजी कालरा शामिल थे, जिन्हें प्रशस्ति पत्र दिए गए।


मंत्रीजी क्या आपने हाथ धोये? भीलवाड़ा में सोमवार को अक्षय पात्र फाउंडेशन की केन्द्रीयकृत रसोईघर के उद्घाटन समारोह के बाद शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी जब बच्चों के साथ बैठकर खाना खा रहे थे तो उनके पास बैठी एक बेटी ने ये उनसे सवाल पूछा। छात्रा के मुंह से एेसा सवाल सुनकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। मंत्री देवनानी भी इस सवाल से एक बारगी असहज हो गए, लेकिन बाद में उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- हां, मैं हाथ धोकर आया हूूं। उन्होंने बालिका की तारीफ करते हुए उसका नाम पूछा और पीठ थपथपाई। बेटी ने अपना नाम खुशनुमा बताया। मंत्री ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि ये स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता का असर है कि एक छोटी सी बच्ची एेसे सवाल कर रही है। फोटो- ओमप्रकाश शर्मा

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography