भास्कर संवाददाता|सरमथुरा राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने
उपखण्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद शर्मा व महामंत्री
महावीरसिंह पैलावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम मोहम्मद ताहिर
को 5 सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जल्द निराकरण
कराए जाने की मांग की।
इस दौरान वक्ताओं ने स्कूलों में अव्यवहारिक समय
बढ़ोतरी लागू करने एवं संस्था प्रधान ,अध्यापक ब छात्रों का आने का अलग-अलग
समय निर्धारित करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। ग्रीस्म ऋतुओ के हिसाब
से स्कूलो का समय निर्धारित किया हुआ है। जबकि प्रदेश में सरकार द्वारा
मनमाने ढंग से दोनों ऋतुओं में बेतुका समय लागू कर रखा है। यही नहीं पड़ोसी
राज्य में छात्रों को निशुल्क यूनिफार्म, सामान्य सहित सभी श्रेणी के
छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है एंव शिक्षकों को भी केंद्र के समान वेतन
भत्ते व नियुक्ति तिथि से पूरा बेतन मिलता है जबकि प्रदेश में सरकार ने
मनमाने ढंग से शिक्षकों को वेतन भत्ते लागू करने से हजारों रुपए प्रतिमाह
का नुकसान उठाना पड़ रहा है। बक्ताओ ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर स्कूलों
के समय में बदलाब कर गर्मियों में 07 से 12 एंव सर्दियों में 10 से 4 बजे
तक करने की मांग की गई। शिक्षकों ने ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों के आवासीय
प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्णय का विरोध करते हुए पहले की तरह
ब्लॉक के अंदर ही गैर आबासीय प्रशिक्षण करने की मांग की।