बांसवाड़ा में शिक्षक संघ सियाराम के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रारम्भिक शिक्षा विभाग कार्यालय के बाहर महिला शिक्षकों ने चयनित वेतनमान व एरियर की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया.
महिला शिक्षक ढोल-नंगाड़े लेकर शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंची और घंटो तक कार्यालय के मुख्य गेट पर बैठकर प्रदर्शन किया. महिला शिक्षकों ने बताया कि जिले मे करीब दो सौ शिक्षकों को चयनित वेतनमान व एरियर का लाभ अब तक नहीं मिला है. शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मनमर्जी कर रहे हैं. काफी देर प्रदर्शन के बाद तहसीलदार शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंचे और शिक्षक पदाधिकारियों से चर्चा कर विभाग को तत्काल प्रभाव से कार्य संपादित करने के निर्देश दिए.