मासलपुर| गांव गढ़मोरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को पिछले
दो माह से प्रतिनियुक्ति पर लगाने से विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था
प्रभावित हो रही है।
इस संबंध में ग्रामीण जगदीशसिंह, नाहरसिंह, कल्याण व
लालाराम आदि ने जिला शिक्षा अधिकारी काे ज्ञापन देकर शिक्षक की
प्रतिनियुक्ति को समाप्त किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि
विद्यालय में शिक्षकों के 9 पद स्वीकृत हंै जबकि मात्र 4 शिक्षक ही लगे
हैं। इनमें एक शिक्षक को प्रतिनियुक्ति पर करौली लगा दिया है जिससे शिक्षण
व्यवस्था बाधित हो रही है।