भादरा| सन 2007 से 2009 के मध्य नियुक्त शिक्षकों व प्रबोधकों की वेतन
विसंगति निराकरण की मांग को लेकर बुधवार को राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील
के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
उपशाखा
प्रवक्ता दलीप बलौदा ने बताया कि वर्ष 2007 से 2009 के मध्य नियुक्त
शिक्षकों व प्रबोधकों को 11170 रुपए पर मूल वेतन स्थिरीकरण किया जबकि 2012
में नियुक्त शिक्षकों को 12900 पर मूल वेतन स्थिरीकरण किया। इस कारण कुछ
वर्षों में ये शिक्षक जूनियर से वेतन में पिछड़ जाएंगे। शिक्षकों ने अपनी
पीड़ा व्यक्त करते हुए शीघ्र वेतन विसंगति निराकरण करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपते समय जयसिंह नोखवाल, शिशपाल, रमेश कुमार, मांगीलाल सोनी,
गौरीशंकर वर्मा, धर्मपाल देवना, नोरंगलाल शीला, करणीसिंह, बलजीत धांधू,
सतपाल बेनीवाल, सत्यनारायण, महेन्द्र सरावग, प्रदीप स्वामी समेत अनेक
शिक्षक मौजूद थे।