Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के लिए कैम्प आज से जयपुर में शुरू

जयपुर। अर्से से स्थानान्तरण की राह ताक रहे शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। चुनावी वर्ष होने की वजह से इस बार शिक्षकों को सरकार अपने क्षेत्र में भेजने का तोहफा देने जा रही है। आज से ही उनके तबादलों के कैंप जयपुर में शुरू हो जाएंगे। इसके लिए निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा की ओर से टीमें गठित की गई हैं।
टीम के सदस्यों का आज सुबह से ही जयपुर पहुंचना शुरू हो गया। वे अपने पूरे सामान के साथ जयपुर पहुंचे। अभी आवेदनों की स्क्रूटनिंग की जा रही है।
जयपुर में हरेक जिले के लिए अलग—अलग स्थान तय किए गए हैं। फिलहाल अभी सभी जिलों से शिक्षकों के तबादलों के लिए अधिकारियों और कार्मिकों को शिक्षा संकुल बुलाया गया है। गौरतलब है कि लंबे समय के अंतराल के बाद तृतीय श्रेणी के तबादले शुरू हो रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों से 20 अप्रेल तक आवेदन भी मांगे गए थे। अब शिक्षकों को एक बार अपने घर जाने की आस जगी है। शिक्षकों ने भी तबादलों के लिए जमकर आवेदन किया है। डार्क जोन वाले जिलों के शिक्षक अब अपने घर जाना चाहते हैं। एक जिले से दूसरे जिले में जाने की चाह रखने वाले करीब 18 हजार शिक्षक हैं। इसके अलावा जिले में ही स्थानान्तरण के इच्छुक शिक्षक अलग हैं। जयपुर जिले की बात करें तो जिले में ही स्थानान्तरण के लिए 2413 शिक्षकों ने आवेदन किया है।
17 साल बाद खुली राह
प्रतिबंधित जिलों में रह रहे शिक्षकों को अपने घर जाने की आस जगी है। प्रतिबंधित 10 जिलों से करीब 17 साल बाद तबादलों से बैन हटा है। तो अब हरेक शिक्षक की चाह है कि वह अपने घर लौटे।
इन्हें मिलेगा लाभ
प्रतिबंधित जिलों में कार्यरत ऐसे सभी तृतीय श्रेणी अध्यापक जो 31 दिसम्बर 2008 से पूर्व के नियुक्त हैं उन्हें ही दूसरे जिले में स्थानान्तरण का लाभ मिल सकेगा। इसी तरह गैर प्रतिबंधित जिलों में कार्यरत ऐसे सभी तृतीय श्रेणी शिक्षक जो 31 दिसम्बर 2012 से पूर्व नियुक्त हैं उन्हें दूसरे जिले में जाने का मौका मिलेगा।

ये जाना चाहते हैं घर
निदेशालय बीकानेर से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे जिले में जाने वाले शिक्षक करीब 17 हजार 700 हैं। इनमें 11 हजार 500 तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने तो निदेशालय बीकानेर जाकर स्थानान्तरण का आवेदन पत्र जमा कराया है। इसी तरह 5700 शिक्षकों ने मेल पर और 500 शिक्षकों ने डाक से आवेदन भेजा है। वर्षों बाद खुले तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानान्तरण का लाभ सभी शिक्षक लेना चाहते हैं। कई तो ऐसे हैं, जिन्हें सभी साधनों से आवेदन किया है। उन्होंने मेल, डाक और व्यक्तिगत रूप से भी जाकर आवेदन जमा कराया है। उनका कहना है कि उन्हें डर है कि कहीं वे ये मौका चूक न जाएं। चुनावी साल होने की वजह से अभी तो उन्हें मौका मिल गया, कहीं बाद में मिले या नहीं।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography