बारां| राजस्थान शिक्षक महासंघ ने बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र के विधायक
रामपाल मेघवाल को नवीन पेंशन योजना के विरोध में ज्ञापन दिया। वहीं विधायक
से योजना के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखवाया।
महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्रकुमार जाट ने बताया कि नवीन पेंशन योजना
में कर्मचारियों की ओर से दिए गए 10 प्रतिशत योगदान तथा सरकार की ओर से इसी
अनुपात में दिए गए 10 प्रतिशत योगदान को विभिन्न पेंशन योजनाओं में निवेश
किया जाता है। संगठन के जिला संयोजक संजयकुमार गर्ग ने बताया कि तीन मई को
नवीन पेंशन योजना के विरोध में संभाग स्तरीय रैली तथा धरने का आयोजन कोटा
में किया जाएगा। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री राकेश
जैन, मुकेश राठौर, सुरेश कुमार नागर, कमलेश नागर, पुरुषोत्तम, सुरेश, अंकुश
शामिल थे।