Important Posts

Advertisement

9 बीईईओ की लापरवाही से अटका शिक्षकों का स्थायीकरण, नोटिस

भीलवाड़ा | जिले में ग्रेड थर्ड शिक्षकों का स्थायीकरण कार्य जिले के 9 बीईईओ के सहयोग नहीं करने से अटका हुआ है। प्रभावित शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी (प्रांरभिक) द्वितीय राधेश्याम शर्मा को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की।


शिक्षक संघ राष्ट्रीय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चांद मल गुर्जर, महावीर मीणा, बाबू लाल चौहान, प्रकाश चंद्र वर्मा, धर्मराज मीणा, अमर सिंह मीणा आदि ने डीईओ को ज्ञापन देकर शीघ्र स्थायीकरण की मांग की। इधर, स्थायीकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर डीईओ ने मांडल, कोटड़ी, रायपुर, मांडलगढ़, शाहपुरा, सहाड़ा, बनेड़ा, जहाजपुर एवं आसींद बीईईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया। डीईईओ शर्मा ने बताया कि ग्रेड थर्ड प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा-2012 के संशोधित परिणाम के कारण समायोजन से बाहर होने वाले शिक्षकों के स्थायीकरण के संबंध में सूची 23 मार्च को संबंधित बीईईओ को भिजवाई गई थी। सूची को जांच के बाद भिजवाने के लिए पाबंद किया गया था। लेकिन एक माह बाद भी बीईईओ ने सूची नहीं भिजवाई। ऐसे में शिक्षकों के स्थायीकरण का कार्य अटक गया। कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने भी गत दिनों स्थायीकरण में देरी पर डीईईओ से बातकर नाराजगी जताई थी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography