अजमेर। शिक्षक बनने के इंतजार में बैठ बेरोजगारों के लिए यह खुशखबर है। राज्य सरकार के आदेश के बाद आरपीएससी ने सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से ही शुरू कर दी है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) माध्यमिक शिक्षा में वरिष्ठ अध्यापक (सैकंड ग्रेड) के विभिन्न विषयों में 9 हजार पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती करने जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया 10 मई से 9 जून रात्रि बारह बजे तक जारी रहेगी।
आयोग ने अपनी वेबसाइट पर वर्गवार व विषयवार रिक्त पदों के लिए वर्गीकरण जारी कर दिया है। विज्ञापन में 9 विषयों में 8162 पदों पर समेत टीएसपी क्षेत्र में 838 रिजर्व और कुल 9 हजार पदों पर भर्ती होगी। आयु सीमा में छूट श्रेणीवार दी जाएगी।