भास्कर संवाददाता | चित्तौड़गढ़ प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट लेक्चरर के 830 पदों पर जल्द
ही भर्ती निकलने वाली है। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग ने राजस्थान लोक
सेवा आयोग को इन पदों पर भर्ती के लिए अर्थना भेज दी है।
अब आयोग जल्द ही
इन पदों के ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है। आयुक्तालय कॉलेज
शिक्षा विभाग के अनुसार कुल 29 विषयों में 830 पदों पर भर्ती की जानी है।
इनमें सर्वाधिक एबीएसटी के 82 पद हैं। हिंदी के 66 पद हैं। शेष विषयों में 1
से 56 पद तक अलग-अलग विषयों में हैं। आयोग को भेजे पत्र के अनुसार
चित्रकला विषय में 10, अर्थ शास्त्र में 47, अंग्रेजी में 55, भूगोल 48,
हिंदी 66, इतिहास 50, गृह विज्ञान 13, संगीत कंठ में 3, दर्शन शास्त्र 2,
राजनीति विज्ञान 57, लोक प्रशासन 6, संस्कृत 39, समाज शास्त्र 42, उर्दू 5,
वनस्पति शास्त्र 33, रसायन शास्त्र 40, गणित 34, भौतिक शास्त्र 35,
एबीएसटी 82, व्या. प्रशासन 55, ईएएफएम 56, टीडी एंड पी 1, भूगर्भ शास्त्र
8, विधि 8, कृषि कीट विज्ञान 1, पंजाबी 2, नृत्य 1 और तबला विषय का 1 पद
है। विभाग के संयुक्त निदेशक की ओर से यह अर्थना आयोग को भेजी गई है।