बांसवाड़ा. जनजाति उपयोजना क्षेत्र में राजस्थान प्राथमिक और उच्च
प्राथमिक विद्यालय अध्यापक- लेवल प्रथम सीधी भर्ती 2018 के तहत पांच हजार
503 शिक्षकों की भर्ती होगी। इन पदों के लिए टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थी
पात्र होंगे। 14 अप्रेल से ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे।
आवेदन की अंतिम
तिथि 30 अप्रेल तय की गई है। इनमें 5431 पद तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल
प्रथम सामान्य शिक्षा तथा 72 पद तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम विशेष
शिक्षा के होंगे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से जारी आदेश के
अनुसार राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 और 1996 के तहत यह भर्ती होगी।
वरीयता सूची में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को आरटेट या रीट लेवल प्रथम
में न्यूनतम 60 प्रतिशत उत्तीर्णांक आवश्यक होंगे। अनुसूचित जनजाति के
अभ्यर्थियों के लिए 36 प्रतिशत उत्तीर्णांक अनिवार्य होंगे, लेकिन अधिसूचना
जारी होने से पूर्व आयोजित हुई आरटेट 2011 के संबंध में उन्हें यह छूट देय
नहीं होगी।
जिला योग
बांसवाड़ा 1300
डूंगरपुर 1320
प्रतापगढ़ 878
सिरोही 125
उदयपुर 1880
कुल 5503
निजी विद्यालय संघ की बैठक
बांसवाड़ा. गैर सरकारी
शिक्षण संस्थान संगठन जिला कार्यकारिणी की बैठक परतापुर में शुक्रवार को
जिलाध्यक्ष तरुण त्रिवेदी की अध्यक्षता, आरके अय्यर के मुख्य अतिथ्य और
निरंजन त्रिवेदी एवं परेश पंड्या के विशिष्ट आतिथ्य में हुई।सह सचिव कुलदीप
आमेटा ने बताया कि बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग में आरटीई में प्रवेशित
छात्रों की पुनर्भरण राशि का भुगतान नहीं होने, नवीन सत्र में सदस्यता
अभियान चलाने, राज्य सरकार द्वारा निजी विद्यालयों के साथ किए जा रहे
सौतेले व्यवहार को अभिभावकों को बताने, निजी विद्यालयों को और अधिक
स्वायत्तता देने, सितंबर अक्टूबर में संगठन के चुनाव करवाने, नवीन मान्यता
एवं क्रमोन्नति के लिए आवेदित विद्यालयों को समय पर मान्यता दिलाने आदि पर
चर्चा की गई। इस मौके पर रजनीश उपाध्याय को गढ़ी ब्लॉक का कार्यकारी
अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह, शाहिद खां, जगदीश
चौहान, दिलीप पंचाल, दीपाली रोकडिय़ा, विपिन भट्ट, आदि उपस्थित थे। आभार
हिम्मतसिंह ने व्यक्त किया।