जयपुर | गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को प्रदेश के
कई शहरों में झुलसाने वाली धूप रही और पारा 46.5 डिग्री तक पहुंच गया।
चूरू में दिन का तापमान 46.5 डिग्री व गंगानगर में 45.5 डिग्री रहा।
बांसवाड़ा जिले के गढ़ी उपखंड के बोरी गांव में शुक्रवार दोपहर तेज गर्मी
से 50 वर्षीय सरकारी शिक्षक सुरेंद्र शाह बेहोश हुए, बाद में उनकी मौत हो
गई। यहां पारा 43 डिग्री रहा।
जयपुर 43.1, चूरू 46.5°
शहर अधिकतम उछाल
चूरू 46.5 2.4
गंगानगर 45.5 1.1
बीकानेर 44.8 1.0
बाड़मेर 44.7 0.3
उदयपुर 42.2 1.4