भास्कर संवाददाता | नागौर जिले में तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2012 एवं 2013 के
पदस्थापित 447 शिक्षकों का स्थायीकरण करने की अभिशंषा मंगलवार को की गई।
जिला परिषद में जिला प्रमुख सुनीता चौधरी की अध्यक्षता में हुई जिला
स्थापना समिति की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, डीडवाना एडीएम बलवंत
सिंह, प्रारंभिक डीईओ रजिया सुल्ताना उपस्थित रहे। बैठक में तृतीय श्रेणी
अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा- 2012 एवं 2013 के पदस्थापित 447 शिक्षकों को
स्थाई करण करने का अनुमोदन कर दिया है। शिक्षकों के स्थाई करण का मामला
पिछले लंबे समय से लम्बित चल रहा था, ऐसे में पंचायतीराज भर्ती 2012 के
शिक्षकों का स्थाई करण होने से राहत मिलेगी।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौधरी ने बताया कि जिला स्थापना
समिति की बैठक में तृतीय क्षेणी अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2012 के 60,
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2013 के लेवल-प्रथम 200 तथा लेवल-द्वितीय के 187
पदस्थापित शिक्षकों को स्थाई करण किया गया। वहीं इस मौके पर तृतीय श्रेणी
शिक्षक भर्ती-2016 के लेवल-प्रथम की प्रतीक्षा सूची द्वितीय के 3 तथा तृतीय
श्रेणी अध्यापक भर्ती-2013 के 10 अभ्यर्थियों का अध्यापक पद पर चयन किया
गया। वहीं कनिष्ठ लिपिक भर्ती-2013 के 09 अभ्यर्थियों का कनिष्ठ लिपिक पद
पर चयन किया गया।