झुंझुनूं | चूरू, झुंझुनूं व सीकर जिले को एक पखवाड़े में ग्रेड सेकंड में
सामाजिक विज्ञान विषय के 207 शिक्षक मिलेंगे। इससे माध्यमिक में खाली पदों
की समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकेगा।
उपनिदेशक मा. महेंद्र कुमार ने
बताया कि चूरू मंडल को सामाजिक विज्ञान के फिलहाल 207 शिक्षक आबंटित हुए
हैं। काउंसलिंग के बाद इन शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा। काउंसलिंग की
तिथि 20 अप्रैल तय की गई है।