राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 134 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए
हैं। यह भर्तियां संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक (विद्यालय) के पद
पर विभिन्न विषयों के लिए की जानी हैं। आवेदन ऑनलाइन करना है। आवेदन की
शुरुआत 20 अप्रैल से प्रारंभ होगी। इसकी अंतिम तारीख 9 मई है। सभी तरह के
आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा।
प्राध्यापक (विद्यालय) कुल पद: 134
विषयवार रिक्तियों का विवरण:
हिन्दी, पद: 35
अंग्रेजी, पद: 35
व्याकरण, पद: 20
सामान्य व्याकरण, पद: 20
साहित्य, पद: 20
इतिहास, पद: 04
योग्यताः संबंधित विषय में न्यूनतम 48 फीसदी अंकों के
साथ द्वित्तीय श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन और शिक्षा शास्त्री या बीएड
डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में काम करने का ज्ञान और
राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
वेतनमानः पे मैट्रिक्स लेवल 12 के अनुसार।
उम्र सीमाः न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 साल।
चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा (ऑनलाइन) के आधार पर किया जाएगा।
प्रतियोगिता परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक विषयों के लिए आवेदन करना चाहता है उसे अलग से आवेदन के साथ अलग-शुल्क भी देना होगा।
एक से अधिक आवेदन की स्थित में दूसरे आवेदन में पहले आवेदन का क्रमांक भी लिखना होगा।
एक से अधिक आवेदन की स्थिति में भी परीक्षा का पहला पत्र एक हो सकता है और
दूसरे परीक्षा पत्र के लिए ही अलग-अलग परीक्षा देनी पड़ेगी।
परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें।