राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) ने सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती-2016 का
रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 2017 के दौरान आयोजित की गई थी।
जानकारी के अनुसार, आरपीएससी ने हिंदी शिक्षक के 1864, अंग्रेजी शिक्षक के
937, गणित शिक्षक के 662, विज्ञान शिक्षक के 306, सामाजिक विज्ञान शिक्षक
के 2203, संस्कृत के 3433, उर्दू शिक्षक के 56 और पंजाबी शिक्षक के 27 पदों
के लिए भर्ती निकाली थी। रिजल्ट आरपीएससी की अधिकृत वेबसाइट
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Result.aspx पर देखा जा सकता है।