अजमेर . माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान
ने राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) प्रथम स्तर की उत्तर तालिका जारी
कर दी है। उत्तर तालिका शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इस पर
आपत्तियां 22 मार्च तक दर्ज कराई जा सकती हैं। इस परीक्षा में लगभग दो लाख
अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
रीट समन्वयक मेघना चौधरी ने बताया कि गुरुवार को कक्षा एक से पांचवी तक
अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित प्रथम लेवल की परीक्षा की उत्तर तालिका
जारी की है। उन्होंने बताया कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही दर्ज कराई जा
सकेंगी। डाक द्वारा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्ति दर्ज करते समय
अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा का प्रवेश-पत्र अथवा अन्य कोई मान्य पहचान पत्र
संलग्न करना आवश्यक है। आपत्ति के समर्थन में मानक सन्दर्भ भी प्रस्तुत
करना होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 35 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की
भर्ती के लिए रीट परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की गई थी।