बीकानेर। राजस्थान में टीचर बनने का सपना देखने वाले युवाआें के लिए
बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में तृतीय
श्रेणी शिक्षकों के 54 हजार पदों पर भर्ती की स्वीकृति 8 मार्च को दे दी
है। ये पद राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2017 के परिणाम के आधार
पर भरे जाएंगे।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को इस आशय के आदेश मिले हैं। पात्रता
परीक्षाका परिणाम आने के बाद इन पदों की भर्ती के लिए प्रारंभिक शिक्षा
निदेशालय ऑनलाइन आवेदन मांगेगा। लेवल -1 शिक्षकों की भर्ती रीट की मेरिट के
आधार पर की जाएगी। वहीं लेवल-2 की भर्ती रीट के 70 प्रतिशत तथा स्नातक के
30 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट बनाकर की जाएगी।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली में, मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा ने पकड़ा जाेर
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अनुसार इन पदों पर भर्ती के बाद राज्य के
प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की समस्या का समाधान हो
जाएगा। रीट-2017 का परिणाम जारी होने के बाद पदों पर भर्ती के लिए आगे की
कार्रवाई प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के स्तर पर की जाएगी।
उम्मीद की जा रही है कि अगले शैक्षणिक सत्र में प्रदेश में इन पदों पर
शिक्षकों की नियुक्ति हो सकेगी। मालूम हाे कि रीट लेवल-2 परीक्षा में नकल
काे लेकर कमलेश मीणा की याचिका पर राजस्थान हार्इकाेर्ट ने परीक्षा परिणाम
पर राेक लगा रखी है।
काउंसलिंग मामले में सुनवाई आज
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से लेवल-2 के 6 हजार 45 पदों पर काउंसलिंग पर रोक के मामले की सुनवाई गुरुवार को उच्च न्यायालय जयपुर में होगी। न्यायालय के निर्देशों के आधार पर ही काउंसलिंग की कार्रवाई की जाएगी।