राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने प्रारंभिक शिक्षा के पीईओ के अधीनस्थ
कार्यरत शिक्षकों के सातवें वेतन आयोग अनुसार बकाया फिक्सेशन के संबंध में
ज्ञापन सौंपे।
जिला मंत्री नटवर व्यास ने बताया कि पीईओ के अधीन कार्यरत
शिक्षकों एवं अन्य कार्मिकों के सातवें वेतन आयोग की सिफारिश अनुसार
फिक्सेशन जो 1 जनवरी 2016 से देय है तथा 1 जनवरी 2017 से एरियर का नकद
भुगतान किया जाना था। व्यवस्था परिवर्तन एवं लेखाधिकारी के अभाव में
जैसलमेर जिले के प्रारंभिक शिक्षा के हजारों शिक्षकों के वेतन स्थिरीकरण
एवं एरियर बकाया पड़ा है। जिलाध्यक्ष राणीदान सिंह भुट्टों ने बताया कि
शीघ्र ही इस संबंध में कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन को आंदोलनात्मक रूख
अपनाना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष भुट्टों, जिलामंत्री नटवर व्यास एवं जिला संगठन
मंत्री अनोपसिंह ने संयुक्त हस्ताक्षर से कलेक्टर, उपनिदेशक
माध्यमिक/प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर को प्रतिलिपि देते हुए जिला शिक्षा
अधिकारी माध्यमिक जैसलमेर से इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की
है। भुट्टों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक में सहायक
लेखाधिकारी कार्यरत है।