राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला बैठक जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार सैनी की
अध्यक्षता में आदर्श विद्या मंदिर में होली स्नेह मिलन हुआ, जिसमें 15
अप्रैल को महिला जिला शैक्षिक सम्मेलन करने, 7वें वेतन आयोग में पुन:
विकल्प पत्र लेकर दुबारा फिटमेंट करने, माध्यमिक शिक्षा में रमसा बजट में
टीए व मेडिकल के लिए बजट जारी करवाने, 2012 में भर्ती शिक्षकों को स्थाईकरण
के साथ एरियर भुगतान के आदेश के बारे में चर्चा हुई। जिला मंत्री वासुदेव
शर्मा, जिला संगठन मंत्री राजवीरसिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण टेलर,
दीपचंद इंदौरिया, नंदकिशोर ताम्रायत, गोवर्धनलाल, योगेश कुमार, मनोज
सारस्वत, पूर्णमल दानोदिया, शिवकुमार शर्मा, अजीत कुमार, सूर्यप्रकाश
शर्मा, हुलासमल, सुंदरलाल, चिरंजीलाल सैनी आदि कई उपस्थित थे।
होली स्नेह मिलन व कार्यकारिणी गठित: जोड़ी ग्राम के नवयुवक शिक्षित
अनुसूचित जाति के कुल 155 सदस्यों ने अटल सेवा केंद्र में आंबेडकर समिति की
स्थापना की। कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर दलीप बावलिया, सचिव संदीप
कुमार, कोषाध्यक्ष कौशल्या मेघवाल, उपाध्यक्ष मंजू धाणक, सहित अन्य को
शामिल किया गया। अंत में 14 अप्रैल 2018 को आंबेडकर जयंती बड़े स्तर पर
मनाने का निर्णय लिया गया।