शिक्षक भर्ती 2013 के शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग को लेकर मंगलवार को
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व
में जिला परिषद एवं सीईओ और डीईओ प्रारंभिक कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
जिला परिषद में जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन देते हुए शिक्षक डीईओ कार्यालय
पहुंचे।
नारेबाजी करते हुए शिक्षकों ने डीईओ का घेराव किया। उन्होंने कहा कि
अप्रैल 2017 में स्थायीकरण की पात्रता होने के बाद अभी तक नहीं किया गया
है। जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर से भी मुलाकात कर समस्या के समाधान की बात
कही। इसके बाद सीईओ से भी मुलाकात कर शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की।
इसके बाद गुस्साए शिक्षक डीईओ कार्यालय पर पहुंचे और यहां उन्होंने जल्द
समस्या के समाधान के लिए जिला परिषद को प्रक्रिया पूरी करने की मांग करने
लगी। डीईओ के आश्वासन के बाद शिक्षकों की वार्ता के बाद सहमति हुई।
प्रदर्शन करने वालों में शिक्षक नेता राजेंद्र खंडेला, नरेंद्र मोहन
दाधीच,शिवराज मीणा, बुंदु शेख, हेमराज सुवालका, नरेंद्र कुमार यादव,
योगेंद्र पांचाल, निशा राठौर, कंचन, मुकेश पोटर मौजूद रहे।