Important Posts

Advertisement

शिक्षकों ने किया पीपीपी मॉडल का विरोध

राजस्थान शिक्षक संघ संयुक्त संघर्ष समिति का कार्यक्रम रविवार को नेहरू पार्क में हुआ। संयोजक हेमराजसिंह सिनसिनवार की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के अनुरूप 2016 से सातवें वेतन का नगद लाभ दें। वर्ष 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की नई पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू करें। निलंबित कर्मचारी नेताओं को तुरंत बहाल करें।

सह प्रभारी संघर्ष समिति के अशोक सिसोदिया व शेरसिंह सिसोदिया ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में शिक्षक संघ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लालसिंह फौजदार व अरस्तू के समुद्दीन ने कुम्हेर ट्रेजरी की ओर से शिक्षकों के फिक्शेसन व एरियर बिलों में अनावश्यक आक्षेप लगाकर परेशान करने का आरोप लगाया। कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के प्रदेश सचिव डॉ. मनीष चौधरी, रेसला के जिलाध्यक्ष विशाल चौधरी, गोपालसिंह आजऊ, मुकेशचंद, कमलेश शुक्ला, मोहरपाल सिंह, मुन्ना परमार, रामगोपाल शर्मा, अवनीश गोयल, तुहीराम चौधरी, भीमसिंह, जितेंद्र सिंह, पूरन सिंह, प्रमोद सिसोदिया, मुकेश पिप्पल, नवनीत प्रधान आदि ने विचार रखे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography