बीकानेर | शारीरिक शिक्षक भर्ती-2013 में थर्ड ग्रेड और सैकंड ग्रेड के
रिक्त चल रहे पदों को भरने की मांग की गई है। राजस्थान बेरोजगार शारीरिक
शिक्षक संघ के बैनर तेल अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को इस
संबंध में संयुक्त निदेशक कार्मिक नूतनबाला कपिला से मिला।
अभ्यर्थियों ने
ज्ञापन देकर शेष रहे पदों को भरने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में गौरव
पुरोहित, जेठाराम पुनिया, राजा व्यास, मार्कण्डेय पुरोहित, उपेंद्र सिंह,
देवेंद्र आदि शामिल हुए।