बूंदी. नई अंशदायी पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना चालू करने की
मांग को लेकर मंगलवार को शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा। कलक्ट्रेट में विरोध
प्रदर्शन कर शिक्षकों ने अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाया। रैली के रूप में
नारेबाजी करते हुए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को
ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) नगर शाखा व शिक्षक संघ
राष्ट्रीय से जुड़े शिक्षकों ने बताया कि वर्ष २००४ के पश्चात राजकीय सेवा
में आने वाले कर्मचारियों पर राज्य सरकार की ओर से लागू की गई नई पेंशन
योजना एनपीएस का विरोध करते आ रहे हैं। कर्मचारी की पेंशन निधि का पैसा
म्यूचुअल फंड एवं शेयर बाजार में निवेश किया जा रहा है, जो कि उतार चढ़ाव
के अधीन आ रहा है। कर्मचारी अपने अंतिम दौर के लिए जमा किया गया पैसा यदि
सुरक्षित नहीं रहता तो योजना उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कलक्ट्रेट में
शाखा अध्यक्ष रामराज बराला ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया। इस दौरान नगर अध्यक्ष
अशोक उपाध्याय, मंत्री राजीव पावा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय ग्रामीण उपशाखा के
मंत्री मुकेश कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या
में शिक्षक मौजूद रहे।