कोटा | प्रदेश के सरकारी स्कूलों को नया सत्र शुरू होने से पूर्व 9473
शिक्षक मिल सकेंगे। इन शिक्षकों का चयन आरपीएससी के माध्यम से किया गया है।
इन चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच पूरी होते ही आयोग इन शिक्षकों
की नियुक्ति की अनुशंसा भेजने की कवायद शुरू करेगा। इसके संकेत आयोग
अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम गर्ग ने भी दिए हैं।
आयोग की इस कार्य के प्रति गंभीरता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा
सकता है कि शनिवार के दिन भी आयोग में फार्म जांच का कार्य जारी रहा। आयोग
कार्मिकों के साथ ही शिक्षा विभाग के कार्मिक भी इस कार्य में लगे नजर आए।
हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, पंजाबी, गणित और
संस्कृत विषयों में शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड
सेकंड प्रतियोगी परीक्षा 2016 हुई थी।