Important Posts

Advertisement

8 कक्षाओं के 104 बच्चों को संभाल रहा 1 शिक्षक

आठ कक्षा के 104 बच्चों को संभालूं या बीएलओ के काम को। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नलावता गांव के संस्था प्रधान घनश्याम मीणा ने यह बात कही। के थे।


उन्होंने बताया कि यहां पर आठ कक्षा के लिए कुल 8 शिक्षकों को लगा रखा है। बोर्ड परीक्षा शुरू होने पर कोटा से अपडाउन करने वाले 7 शिक्षकों ने कोटा में ही ड्यूटी लगा ली। जिससे यहां शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। 15 व 30 मार्च को 10 वीं, 8वी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जाएगी। जिसकी भी अब कुछ भी तैयारी नहीं हो सकती है। पोषाहार प्रभारी बुद्घि प्रकाश मीणा भी बिना पोषाहार का चार्ज दिए ही निकल गया। बीएलओ का भी कार्यभार है। डोर टू डोर युवा पंजीयन मतदाता अभियान चल रहा है। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोरली के संस्था प्रधान अणदी लाल मीणा ने बताया कि इस विद्यालय में कुल 7 शिक्षक कार्यरत हैं। 5 कोटा से अपडाउन करने वाले शिक्षकों ने बिना आदेश दिखाए ही बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगा ली। 8 वी कक्षा को विज्ञान विषय पढ़ाने वाले शिक्षक शैलेन्द्र कुमार वर्मा व अंग्रेजी विषय पढ़ाने वाले शिक्षक हरिओम चंदेल का अभी कोर्स भी अधूरा ही है। जिसके बाद भी उन्होंने बच्चों के भविष्य की परवाह नहीं करते हुए परीक्षा में अपनी ड्यूटी लगवा ली। यहां पर 86 बच्चों पर मात्र 2 ही शिक्षक हैं। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मूंगेना के संस्था प्रधान शंभूदयाल मीणा ने बताया कि यहां पर वर्तमान समय में मात्र 8 कक्षाओं की छात्र संख्या 88 पर मात्र दो ही शिक्षक हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography