नागौर|
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने बुधवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी
अधिकारी जवाहर चौधरी को ज्ञापन देकर 519 शिक्षकों के समायोजन व स्थायीकरण
करने की मांग रखी।
जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड़ ने बताया कि शिक्षक
भर्ती-2012 में नियुक्त 519 शिक्षकों के समायोजन एवं स्थायीकरण के आदेश
सरकार पहले ही जारी कर चुकी है। संशोधित परिणाम के बाद वरीयता से बाहर होने
वाले 519 शिक्षकों को उपलब्ध रिक्त पदों पर समायोजन नहीं किया गया। कई बार
मौखिक, लिखित दिया और धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने सीईओ से जल्द जिला
स्थापना समिति की बैठक बुलाकर समस्या का समाधान करने की मांग रखी है। 3
अप्रैल को जिला परिषद का घेराव करने की बात कही है।