जालोर/आहोर
| जालोर जिले के आहोर ब्लॉक की प्रारंभिक स्कूलों के करीब 300 शिक्षकों के
बकाया एरियर का भुगतान करने की एवज में शिक्षकों से रिश्वत की मांग करने
वाले बीईईओ सुरेश कुमार के खिलाफ बुधवार को एसीबी में मामला दर्ज हुआ है।
प्रति शिक्षक 5 हजार रुपए के हिसाब से बीईईओ सभी शिक्षकों से 15 लाख रुपए
रिश्वत की मांग कर रहा था। एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के बाद 32 हजार रुपए
की राशि देकर परिवादी को भेजा, लेकिन एसीबी की कार्रवाई का शक होने के बाद
बीईईओ ने राशि नहीं ली। एसीबी चौकी जालोर के पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज
राजपुरोहित ने बताया कि नवंबर 2017 में बीकानेर के नोखा निवासी लक्ष्मणराम
जाट पुत्र मगाराम जाट ने एसीबी चौकी में आकर शिकायत दी कि वह आहोर तहसील की
वागुंदा के राउप्रावि में वर्ष 2012 का भर्ती शुदा अध्यापक है।
आहोर बीईईओ कार्यालय के अधीन करीब 300 शिक्षक कार्यरत है, जिनका सितंबर
2014 से फरवरी 2016 तक का वेतन नियमितीकरण का एरियर बकाया है। प्रति
अध्यापक 2 लाख 50 हजार रुपए का एरियर बन रहा है।