Important Posts

Advertisement

अध्यापक भर्ती प्रक्रिया-2013 में चयनितों को किया स्थाई

बांसवाड़ा| जिला परिषद की स्थापना समिति की शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुछ अहम निर्णय लिए गए। जिला प्रमुख रेशम मालवीया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान ग्राम सेवक भर्ती-2016 में
चयनित अभ्यर्थियों में से वेटिंग सूची में 13 अभ्यर्थियों का ग्राम सेवक पद पर पदस्थापन करने के लिए पंचायत समितियों का आवंटन किया गया।

इसी तरह अध्यापक भर्ती प्रक्रिया 2013 में चयनित अध्यापकों के स्थायीकरण प्रकरण पर चर्चा की गई। जिसमें विषयवार स्थाईकरण करने का निर्णय लिया गया। सीईओ हर्ष सावनसुखा ने बताया कि प्रथम स्तर पर कक्षा 1 से 5 के लिए 282 शिक्षकों काे स्थाई किया गया। इसी तरह द्वितीय स्तर कक्षा 6 से 8 तक के लिए 54 शिक्षकों को स्थाई किया गया। ये वे शिक्षक हैं, जो वर्ष 2013 में हुई तृतीयश्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत वर्ष 2015 में चयनित हुए थे और संशोधित परीक्षा परिणाम के बावजूद सेवारत हैं। उल्लेखनीय है कि जो शिक्षक मेरिट लिस्ट में नहीं हैं, उन्हें स्थाई नहीं किया गया है। इस दौरान जिला कोषाधिकारी हरेष दवे, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. परथा दामा, जिला परिषद के लेखाधिकारी हर्षवर्द्धन सोनी, भर्ती प्रक्रिया के प्रभारी विनीत पंड्या मौजूद रहे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography