श्रीगंगानगर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2013 के पंजाबी विषय की फिर से हो
रही परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 10 मार्च रात 12 बजे तक
वेबपोर्टल पर फोटो व हस्ताक्षर सहित अन्य सूचनाएं अपलोड कर सकेंगे।
इसके
लिए पहले सात मार्च तारीख तय की थी, लेकिन अंतिम दिन तक श्रीगंगानगर में
परीक्षा में शामिल होने वाले 1224 अभ्यर्थियों में से 781 व हनुमानगढ़ में
538 में से 384 अभ्यर्थी ही वेबपोर्टल पर फोटो व अन्य सूचनाएं अपलोड कर
पाए।
पंचायती राज विभाग प्रारंभिक शिक्षा के संयुक्त शासन सचिव की ओर से
गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर अंतिम तिथी बढ़ाई है। 12 मार्च से
अभ्यर्थी अभ्यर्थी वेबपोर्टल से प्रवेश पत्र अपलोड कर सकेंगे। इसके बाद
दोनों जिलों में विभिन्न केंद्रों पर 18 मार्च को तृतीय श्रेणी शिक्षक
भर्ती-2013 की पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी।