राजस्थान तृतीय श्रेणी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी
भर्ती 2016 संशोधित के लेवल द्वितीय अंग्रेजी के शिक्षकों के पदस्थापन के
लिए बुधवार को कृष्णा नगर स्थित अटल सेवा केंद्र में परामर्श शिविर लगाया
जाएगा। डीईओ प्राशि प्रथम ओमप्रकाश मुदगल ने बताया कि शिविर सुबह साढ़े नौ
बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। सुबह साढ़े 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन संबंधी
कार्य किया जाएगा। इसके बाद आने वाले शिक्षकों की काउंसलिंग अंत में की
जाएगी। सूची के अनुसार 161 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसमें
अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल फोटो पहचान पत्र व उसकी फोटो प्रति लानी होगी।
पदस्थापन के लिए लेवल वार व विषयवार वरीयता सूची के साथ निर्धारित खाली
पदों की स्कूलवार सूची वेबसाइट शाला दर्शन पर प्रदर्शित की गई है।
अभ्यर्थियों को वेबसाइट से ही पूरी जानकारी जुटानी होगी। साथ ही विभागीय
कार्यालय से भी जानकारी ली जा सकती है।