जयपुर। राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य
में विशेष शिक्षकों के 1 हजार 500 पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी।
देवनानी
ने आज यहां बताया कि विशेष शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने विशेष शिक्षकों के 1500 पदों को भरने की
पहल की है। इसके तहत लेवल प्रथम में 750 तथा लेवल द्वितीय में 750 शिक्षकों
के पदों पर भरने की स्वीकृति प्रदान कर पदों पर भर्ती करने के लिए
अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं
उन्होंने बताया कि दिसम्बर से पहले राज्य में 77 हजार 100 पदों पर नवीन
नियुक्तियां कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 54 हजार तृतीय श्रेणी
अध्यापकों, 4500 शारीरिक शिक्षकों, 700 पुस्तकालयाध्यक्ष, 1200 प्रयोगशाला
सहायक, 5 हजार व्यख्याताओं, 9 हजार दिव्तीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती हेतु
5 मार्च को व 200 प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भी राज्य
सरकार ने स्वीकृति जारी कर पदों को भरने के लिए अभ्यर्थना राजस्थान लोक
सेवा आयोग को भिजवा दी है।