श्रीगंगानगर।
जिला स्थापना समिति की बैठक सोमवार को जिला प्रमुख प्रियंका श्योराण की
अध्यक्षता में हुई। जिला परिषद सभागार में हुई बैठक में तृतीय श्रेणी
शिक्षक भर्ती-2016 के संशोधित परिणाम के बाद 137 नवचयनित शिक्षकों के चयन
का अनुमोदन किया गया।
इस मौके पर तीन नवचयनित ग्रामसेवकों को भी पदस्थापन
के लिए पंचायत समिति आवंटित की गई। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2016 का
संशोधित परिणाम जारी होने के बाद गत 21 मार्च को काउंसलिंग के बाद 137
नवचयनित शिक्षकों की सूची जारी की गई। इस मौके पर बैठक में जिला
शिक्षाधिकारी प्रारंभिक हरचंद गोस्वामी ने नवचयनित शिक्षकों की सूची पेश
की।