जोधपुर | जेएनवीयू की सिंडिकेट की बैठक को बुधवार को अचानक स्थगित कर दिया
गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। हालांकि
कारण विधानसभा का समय बढ़ना बताया जा रहा है। वहीं पूर्व में कुछ सदस्य
बैठक में आने में असमर्थता भी जता चुके हैं।
यह बैठक गुरुवार को होने वाली
थी अब ये बैठक 11 मार्च को होगी। इसका एजेंडा 22 फरवरी को जारी किया गया
था। जेएनवीयू प्रशासन का कहना है कि सदस्यों को स्पीड पोस्ट से एजेंडा भेज
दिया गया। दो सदस्य विधायकों का कहना है, कि उन्हें एजेंडा नहीं मिला, वे
बैठक में शामिल होने में असमर्थ हैं। विवि यह दावा कर रहा है कि दस्तावेज
के अनुसार उनके पास एजेंडा पहुंच भी गया, अब वे नहीं आ रहे इसका कारण कुछ
और ही है। सरकार के प्रतिनिधि कैलाश भसीन ने भी बैठक में आने में असमर्थता
व्यक्त की है। गौरतलब है कि सिंडिकेट की इस बैठक में कला संकाय के दो
विभागों में शिक्षक भर्ती के लिए हुए साक्षात्कार की अनुशंसाओं के बंद
लिफाफे खोले जाने हैं। दोनों विधायक सदस्यों और प्रो. गुप्ता भर्ती
प्रक्रिया को लेकर पूर्व में विरोध दर्ज करवा चुके हैं। वहीं शुक्रवार को
राजस्थान हाईकोर्ट में शिक्षक भर्ती के साक्षात्कार को चुनौती देने वाली
हेमलता चौधरी ने कुलपति प्रो. आरपी सिंह व कुलसचिव प्रो. पीके शर्मा को
पत्र भेजकर साक्षात्कार को असंवैधानिक बताते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को
रोकने की मांग की है।