Important Posts

Advertisement

आरपीएससी चेयरमैन का शिक्षकों कर्मचारियों ने किया सम्मान

धौलपुर | राजस्थानशिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन डॉ. राधेश्याम गर्ग से मुलाकात कर उनका सम्मान किया।
इस दौरान पदाधिकारियों ने डॉ. गर्ग को वरिष्ठ अध्यापक सहित विभिन्न लंबित भर्ती प्रक्रिया पूरी कर शुरू करने पर चर्चा की। शिक्षक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान डॉ. गर्ग ने कहा कि सरकार ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है, उसे पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से पूरा करेंगे। डॉ. गर्ग ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि आयोग की निष्पक्षता एवं साख को कायम रखते हुए लंबित भर्ती पूर्ण कर नई नियुक्तियों का विज्ञापन जारी कर समय पर पूर्ण कर अधिक से अधिक युवाओं को नियुक्ति दी जाए। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 का जल्द से जल्द परिणाम जारी कर शिक्षकों नियुक्ति दी जाएगी। वे आरएएस 2017 सहित अन्य अधीनस्थ भर्ती प्रक्रिया भी आरंभ कराएंगे। इस अवसर पर सभाध्यक्ष हरीसिंह गुर्जर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह कुशवाह, जिलामंत्री दिनेश गुधेनियां, प्रवक्ता पवन मित्तल, अनिल मिश्रा, देवेंद्र त्यागी, उमेश कुशवाह, मनोज झा, मयंक पचौरी, सुरेंद्र रावत, रहीश फारुकी, दिनेश शर्मा, धर्मसिंह त्यागी, समाजसेवी कन्हैयालाल शर्मा, शिवशंकर गर्ग सहित पदाधिकारियों ने माल्यार्पण साफा बांधकर स्वागत किया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography