बीकानेर. शाला दर्पण पर कार्मिकों के आधार नंबर गलत भर
उनकी जगह जीरो भर दिए हैं। जिले के सभी स्कूलों द्वारा शाला दर्पण पर अपने
स्कूली बच्चों के साथ कार्मिकों के आधार नंबर दर्ज करने होते हैं। एेसे
में शिक्षा विभाग द्वारा शाला दर्पण देखने पर जिले के कई स्कूलों के
कार्मिकों के आधार नंबर गलत भर दिए गए। इनकी जगह जीरो व कुछ भी नहीं है।
आधार नंबर शाला दर्पण पर भरने के लिए दो साल से कार्य चल रहा है। विभाग
की मानें तो कई कार्मिकों के आधार नंबर नहीं बने होने तथा कार्मिकों द्वारा
गलती से भरे गए है। इनकी जांच कर इनको सही करवाया जाएगा। जिले के माध्यमिक
स्कूलों में २८ तथा प्रारंभिक स्कूलों के 39 कार्मिकों के आधार नंबर गलत
भरे गए है।
पुनर्विचार की मांग
राजस्थान शिक्षक संघ
(राष्ट्रीय) ने विद्यालयों में अध्ययनरत विद्याथियों के आधार कार्ड बनवाने
की अनिवार्यता के लिए संस्था प्रधान को उत्तरदायी ठहराए जाने के निर्देशों
पर पुनर्विचार करने की मांग की है। संगठन के नगर अध्यक्ष शिव
कुमार व्यास ने बताया की विद्यार्थियों के अभिभावकों से बार बार आग्रह के
बाद, बार बार नोटिस के बाद भी आधार कार्ड नही बनाए जा रहे हैं।
आधार कार्ड नही बनाए जाने के लिए संस्था प्रधान को जिम्मेवार बनाकर वेतन
रोकना न्यायोचित नहीं है। इस पर पुर्नविचार किया जाना चाहिए। उन्होंने
आधार कार्ड नही बनाने के लिए संस्था प्रधान को जिम्मेदार मानकर वेतन रोकने
को गलत बताया।
यह है स्थिति
नोखा 7
पांचू 8
डूंगरगढ़ 5
बीकानेर 30
खाजूवाला 5
कोलायत 12
दुरुस्त करेंगे
शाला दर्पण पर कार्मिकों के आधार नंबर गलत दर्ज किए गए है। इनको दुरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
हेतराम सारण, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, रमसा, बीकानेर
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आज से
बीकानेर.
बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं पीबीएम हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ. विनोद
बिहाणी के सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज श्रीगंगानगर के संयुक्त तत्वावधान में
गुरुवार से सुबह 10.30 बजे जिला उद्योग संघ में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
शुरू होगा। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने
बताया कि जबड़ा प्रत्यारोपण का कार्य 18 व 19 को किया जाएगा। शिविर के लिए
अब तक 55 जबड़ा प्रत्यारोपण एवं 80 स्पाइन परामर्श के रजिस्ट्रेशन हो चुके
हैं।