Important Posts

Advertisement

अरनिया स्कूल में शिक्षकों के पद रिक्त, विद्यार्थियों ने किया हंगामा

बांदीकुई ग्रामीण | राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल अरनिया में लंबे समय से रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरने की मांग को लेकर गुरुवार को छात्र व छात्राओं ने स्कूल में प्रदर्शन किया तथा स्कूल का प्रवेशद्वार नहीं खोलने दिया।


स्कूल में कक्षा 11वीं व 12वीं में अंग्रेजी व कक्षा 9वीं व 10वीं में विज्ञान विषय के अध्यापक का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा हैं। कई बार छात्र व छात्राएं रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर स्कूल प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे गुस्साए स्कूल के सभी छात्र व छात्राएं सुबह बाहर एकत्रित हो गए तथा नारेबाजी कर रोष जताना शुरु कर दिया। मौके पर पहुंचे स्कूल के प्रधानाचार्य ने बालकों को समझाकर ताला खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इससे स्कूल स्टाफ को भी बाहर खड़ा रहना पड़ा। बाद में उपसरपंच प्रेमकुमार गुप्ता ने बालकों को समझाकर ताला खुलवाया।

इस दौरान कमलेश प्रजापत, राहुल, रामोतार योगी ने बताया कि जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography