जयपुर। राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक
विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2016 (संशोधित) के क्रम में विज्ञापन संख्या
01/ 2017 के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र (नोन टीएसपी एरिया) के लिए दस्तावेज
सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों के वर्गवार कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए गए
हैं।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक बीकानेर पीसी किशन ने बताया कि
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2016
(संशोधित) गैर अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञापित पदों की संख्या तक
अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन भरे गए आरटीईटी 2011/आरटीईटी 2012/आरईईटी 2015
के अधिकतम प्राप्तांक प्रतिशत का 70 प्रतिशत एवं स्नातक परीक्षा के कुल
प्राप्तांक प्रतिशत का 30 प्रतिशत लिया जाकर कुल 100 प्रतिशत के आधार पर
दस्तावेज सत्यापन के लिए वर्गवार कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं। कट ऑफ
मार्क्स विभागीय वेबसाइट education.rajasthan.gov.in/elementary पर उपलब्ध
हैं।
उन्होंने बताया कि द्वितीय स्तर पर हिन्दी विषय में 100 पदों
के लिए, अंग्रेजी में 4 हजार 768 पदों, विज्ञान/गणित में 927 पदों पर,
विशेष शिक्षक के 78 सहित कुल 5 हजार 873 पदों के लिए कट ऑफ मार्क्स जारी
किए गए हैं। दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की प्रोविजनल सूची व
जिला आवंटन की सूची पृथक से विभागीय वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यह परिणाम
उच्च न्यायालय जोधपुर/जयपुर में विभिन्न विषयक लम्बित प्रकरणों के अंतिम
निर्णय के अध्याधीन व राज्य सरकार स्तर पर लिए जाने वाले अंतिम
निर्णयानुसार रहेगा।