Important Posts

Advertisement

यकीन मानिए, ये सरकारी स्कूल ही है; वीडियो से पढ़ाई, हर रूम में सीसी टीवी, परिणाम भी 100%

यकीन मानिए, ये सरकारी स्कूल ही है; वीडियो से पढ़ाई, हर रूम में सीसी टीवी, परिणाम भी 100%
Jan 26,2018 05:00:05 AM IST
जिले के गांव सूरेवाला स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय को प्रदेश के आठ सर्वश्रेष्ठ आदर्श स्कूलों में चुना गया है। इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य दुलीचंद शर्मा को शुक्रवार को जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कड़ी जांच के बाद प्रदेश में सिर्फ आठ स्कूलों को पुरस्कार के योग्य माना गया है।
खास बात यह है कि प्रदेश स्तर पर सम्मान के लिए पूरे बीकानेर संभाग में इसी एक ही स्कूल का चयन हुआ है। इससे पहले शिक्षक दिवस पर भी सूरेवाला स्थित स्कूल ने सर्वश्रेष्ठ स्कूल व सर्वश्रेष्ठ संस्था प्रधान का पुरस्कार हासिल किया था।
सूरेवाला स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भौतिक संसाधन जुटाने में अव्वल रहा है। स्कूल में 20 कंप्यूटर्स के साथ दो आईसीटी लैब हैं। वोकेशनल एजुकेशन के तहत आईटी व ब्यूटी एंड वैलनेस के कोर्स संचालित होते हैं और इनकी लैब प्रदेश में सबसे बेहतरीन हैं। स्कूल में कुल 34 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और हर क्लास की गतिविधि प्रिंसीपल रूम में लगे मॉनिटर पर नजर आती है। जेनरेटर, वाटर प्यूरीफायर सहित हर संसाधन उपलब्ध है जोकि आदर्श स्कूल के लिए अनिवार्य माना जाता है।
इसलिए सर्वश्रेष्ठ
1.गुणवत्ता शिक्षा के तहत बेहतरीन कार्य हुआ, जिले में एसआईक्यूई सर्टिफिकेशन हासिल करने वाले दो स्कूलों में शामिल।
2.25 टीचर्स का स्टाफ और 785 स्टूडेंट्स का नामांकन। टीचर्स की अटेंडेंस 93% व स्टूडेंट्स की 80 प्रतिशत रही।
3.स्कूल का परीक्षा परिणाम कई साल से शत-प्रतिशत। बाेर्ड परीक्षाओं में भी परिणाम लगातार बेहतरीन रहा।
4.जनसहयोग हासिल करने में भी आगे रहा स्कूल, पिछले साल छह लाख और इस साल साढ़े आठ लाख का जनसहयोग।
5.शाला दर्पण पोर्टल में अपडेशन बेहतरीन रहा। फीड किए गए सभी आंकड़ों का भौतिक सत्यापन में मिलान होने पर मिला पुरस्कार
यह भी खास...स्टूडेंट्स से लेकर अभिभावक तक करते हैं नियमों का पालन
सूरेवाला के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के अनुशासन का उदाहरण दिया जाता है। टीचर्स की अटेंडेंस 93 प्रतिशत के करीब हैं, वहीं हर 15 दिन बाद क्लास टेस्ट लेकर उसका पूरा रिकार्ड मेनटेन करने का काम टीचर्स करते हैं। एक्टिविटी बेस लर्निंग, बच्चों के कार्य डिस्पले, पोर्टफोलियो संधारण और अध्यापकों की योजना डायरी का नियमित संधारण होता है। बच्चों की उपस्थिति और अन्य क्षेत्रों में अनुशासन अनुकरणीय है। मध्यावकाश में कोई बच्चा घर नहीं जाता बल्कि स्कूल में ही भोजन करता है। पीटीएम और एसडीएमसी की बैठकों में अभिभावकों की भागीदारी बेहतरीन रही है। हर रोज स्टूडेंट डायरी पर अभिभावकों के हस्ताक्षर होते हैं। अभिभावकों की सहमति से स्कूल में व्हाइट ड्रेस भी लगाई गई है।
स्कूल की ओर से एक बार फिर सम्मान लेने का गौरव मिला है लेकिन इस सफलता में स्टूडेंट्स, अभिभावकों व टीचर्स का भी पूरा सहयोग रहा है। इस सफलता को और आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। दुलीचंद शर्मा, प्रधानाचार्य, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय
प्रदेश के आठ सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में सूरेवाला के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का चयन होना पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। पहले भी सूरेवाला स्कूल काे कई अवार्ड मिले हैं। रणवीर शर्मा, एडीपीसी रमसा
लोगों का उत्साह ऐसा कि दो साल में 14.5 लाख दान दिए

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography