Important Posts

Advertisement

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों काे लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का धरना-प्रदर्शन

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की विसंगतियों को दूर कर राज्य में केंद्र के सम्मान एक जनवरी 2016 से लागू करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष विजयकुमार ने केंद्र के समान तथा एक ही तिथि से वेतन भत्ते राजस्थान सरकार द्वारा दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संविधान दिवस मना रही है। संविधान की पालना करते हुए संविधान की व्यवस्था के अनुसार राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को भी केंद्र के समान ही 10 वर्ष बाद नया वेतनमान दिए जाने की वकालत की। प्रदेश उपाध्यक्ष संपतसिंह ने कहा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा। उपाध्यक्ष यशवंत सिंह ने शिक्षकों के सभी संवर्गों का वेतनमान केंद्र के शिक्षकों के समकक्ष निर्धारित कर सातवें वेतन आयोग में स्थिरीकरण किया जाए। महिला उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा सुशीला रैवाड़ अशोक कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया। पांच सदस्यीय कमेटी ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव राजस्थान सरकार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एडीएम सीकर के ज्ञापन दिया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography