घाटोल. शिक्षकसंघ राष्ट्रीय उपशाखा घाटोल की जिला बैठक शनिवार को सांगोली
हनुमान मंदिर परिसर में हुई। इसमें 17 दिसंबर को संभाग स्तर पर होने वाले
सदबुद्धि यज्ञ की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में अध्यक्ष अशोक
मईड़ा, मंत्री दलजी राठौड़ समेत शिक्षक मौजूद रहे।