Important Posts

Advertisement

शिक्षा निदेशालय पर कल रेस्टा के शिक्षक करेंगे घेराव

टोंक|राजस्थान वरिष्ठशिक्षक संघ रेस्टा अपनी मांगो को लेकर 6 दिसम्बर को शिक्षा निदेशालय बीकानेर का घेराव करेगा।
जिलाध्यक्ष औमप्रकाश शर्मा जिलामंत्री जनकसिंह चौहान ने बताया कि संघ की मांगे है कि राज्य के पांच हजार नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे हिन्दी अंग्रेजी के व्याख्यता पद स्वीकृत करने, वरिष्ठ अध्यापकों को बीएलओ नही लगाने, शिक्षा विभाग मे प्रतिबंधित दस जिलों मे ट्रांसफर किए जाए अंतर मंडल ट्रांसफर होने पर वरीयता समाप्त नही हो और प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती सहित मांगो को लेकर रेस्टा के शिक्षक बीकानेर शिक्षा निदेशालय का घेराव कर एक दिवसीय धरना देंगे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography