Important Posts

Advertisement

पंचायत सहायक भर्ती परिणाम में देरी, विद्यार्थी मित्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन

पंचायतसहायक भर्ती के द्वितीय चरण के परिणाम में देरी से विद्यार्थी मित्र शिक्षकों का शुक्रवार को धैर्य टूट गया। बार-बार मांग करने के बावजूद सुनवाई नहीं होने से आक्रोशित विद्यार्थी मित्र शिक्षकों ने डीईओ प्रा. कार्यालय के सामने अर्द्ध नग्न प्रदर्शन किया। वहीं डीईओ प्रा. का घेराव भी किया।


जिलाध्यक्ष निशांत शर्मा के अनुसार पंचायत सहायक भर्ती के द्वितीय चरण का परिणाम जारी करने के सिलसिले में शासन सचिव शिक्षक निदेशक ने 24 दिसंबर को आदेश जारी कर दिए, लेकिन डीईओ प्रा.की अनदेखी के चलते परिणाम जारी करने में देरी की जा रही है। परिणाम जारी करने के सिलसिले में पूर्व में प्रभारी मंत्री, संसदीय सचिव, विधायकों, कलेक्टर जिला परिषद सीईओ से गुहार लगाई। इसके बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भर्ती का अगले चरण के लिए 30 दिसंबर को विज्ञप्ति जारी की जाएगी। ऐसे में अगर परिणाम 30 दिसंबर रात तक जारी नहीं किया तो बड़ी संख्या में विद्यार्थी मित्र आवेदन से वंचित रह जाएंगे। अध्यक्ष शर्मा ने चेतावनी दी कि 30 दिसंबर को परिणाम जारी नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा

^काममें समय लगता है। एक-एक के दस्तावेज चेक करने पड़ते हैं। अब भी रात 8 बजे तक काम कर रहे हैं। कोशिश रहेगी कि शनिवार शाम तक परिणाम जारी कर दें। सुरेशजैन, डीर्इअाे प्रा. दाैसा

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography