Important Posts

Advertisement

आक्रोश रैली में भाग लेने जयपुर जाएंगे शिक्षक

मदनगंज-किशनगढ़| राजस्थानशिक्षक संघ शेखावत की शाखा पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष गणेश जांगिड़ ने की।
बैठक में सातवें वेतन आयोग को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। शाखाध्यक्ष जांगिड़ ने बताया कि सातवें वेतन आयोग को जनवरी 2016 से घोषित नहीं करने से कर्मचारियों शिक्षकों में भारी आक्रोश है। सचिव रविन्द्र दौसाया ने बताया कि इसे लेकर बार बार विरोध प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन दिया गया मगर सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। इस कारण जयपुर में 3 दिसंबर को आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली में भाग लेने के लिए किशनगढ़ क्षेत्र से बड़ी संख्या में शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारी सदस्य भाग लेंगे। रैली का अायोजन जयपुर के रामनिवास बाग में किया जाएगा। इस रैली को विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी संबोधित करेंगे। आक्रोश रैली में चालीस संगठनों के पदाधिकारी सदस्य भाग लेंगे। शाखाध्यक्ष जांगिड़ ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे पुरानी मिल चौराहे से बस से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography