Important Posts

Advertisement

7वें वेतनमान की विसंगतियों से खफा 38 कर्मचारी संगठनों की आज सामूहिक हड़ताल

उदयपुर | प्रदेशमें सातवें वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने की मांग पर संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले राजकीय विभागों के 38 घटक संगठनों से जुड़े कर्मचारी शुक्रवार को जिले में सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। इनमें मंत्रालयिक कर्मचारी और शिक्षक भी हैं।
इससे विभागों में कामकाज ठप हो सकता है तो सबसे ज्यादा प्रभाव स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर होगा। 11 दिसम्बर से स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू होगी और इससे पहले अतिरिक्त कक्षाओं में विशेष तैयारी करवाई जा रही है। लेकिन ज्यादातर स्कूलों में शिक्षक भी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। हड़ताल में अखिल राजस्थान कर्मचारी महासंघ, अखिल राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत), न्यायिक कर्मचारी संघ, नर्सिंग एसोसिएशन, एकाउंटेंट एसोसिएशन, रेसला शिक्षक संघ आदि से जुड़े शिक्षक-कर्मचारी शामिल हैं। समिति संयोजक श्यामलाल आमेटा और जिला प्रवक्ता यशवंत पांडे ने यह जानकारी दी।

आगे भी करेंगे विरोध

{8दिसंबर : कर्मचारीसामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

{11 दिसंबर : जिलास्तर पर जिला संघर्ष समिति सदस्य 48 घंटे का आमरण अनशन करेंगे।

{12 दिसंबर : पेनडाउन और कार्य बहिष्कार करेंगे।

{13 दिसंबर : जिलामुख्यालयों पर मध्यांतर बाद प्रदर्शन किया जाएगा। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography